The Indian Premier League has enforced stricter restrictions in the bio-bubble in place after record Covid-19 spike in India. Players and team officials will now be tested for the virus every two days, instead of once every five days as was the case till now. Though they have virtually no contact with the outside world, the BCCI doesn’t want to take any chances at this moment.
लगातार देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच आईपीएल में बायो बबल को और भी सख्त कर दिया गया है। खिलाड़ियों और टीम के ऑफिशियल्स को अब हर दूसरे दिन अपना कोरोना का टेस्ट कराना होगा। इससे पहले हर पांच दिने के बाद उन्हें टेस्ट कराना होता था। अहम बात है कि खिलाड़ी और आईपीएल से जुड़े तमाम लोगों का बबल के बाहर किसी से कोई संपर्क नहीं है और ना ही वो किसी से मिल सकते हैं.
#BCCI #IPL2021 #IPL2021biobubble